बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में दस सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी है।
जल्द पूरी हो यह मांगे
जिस पर बीते कल शुक्रवार को छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने परिसर गेट पर नारेबाजी करते हुए एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला जलाया। जिस पर कहा कि परिसर में लंबे समय से राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता का पद खाली चल रहा है। विज्ञान संकाय और जंतु विज्ञान के लैब का भवन बनने के बाद भी संचालित नहीं हो रहे हैं। पार्किंग का उचित प्रबंधन नहीं होने से विद्यार्थियों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है।
दी यह चेतावनी
साथ ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि मांग पूरी होने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
रहें मौजूद
यहां प्रकाश वाच्छमी, प्रेम दानू, राहुल बाराकोटी, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।