अल्मोड़ा बिनसर सेंचुरी में हुई वनाग्नि की घटना पर ग्रामीणों ने लापरवाही को लेकर खोला मोर्चा, की यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते गुरूवार को बिनसर अभ्यारण में आग बुझाने गए चार वन कर्मियों की जलने से मौत हो गई थी। वहीं चार झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं इस अग्निकांड में लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।

कहीं यह बात

जिस पर आज बुधवार को बिनसर न्याय मंच के बैनर तले अभ्यारण से जुड़े तमाम ग्राम पंचायतों ने बिनसर के मुख्य गेट में धरना दिया। इस दौरान शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसमें उन्होंने कहा कि जान गवां चुके व्यक्तियों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने, फायर वाचरों को पूर्ण सुविधा फायर प्रूफ कपड़े व आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षण देने, मृतकों के परिवारों को 50 लाख व घायलों को 25 लाख सहायता राशि देने और एक करोड़ का बीमा कराए जाने की मांग की उठाई।

दी यह चेतावनी

साथ ही जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होने मंच ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

रहें मौजूद

इस मौके पर उपपा केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, महेश सिंह बोरा, प्रियांशु तिवारी, ईश्वर जोशी, विनय किरौला, गोपाल राम, सुंदर सिंह, हेमंत कुमार, किशन सिंह, गंगा सिंह, बहादुर राम, संतोष जोशी, किरन, कमला भाकुनी, लक्ष्मी देवी, ममता भाकुनी, पूजा बोरा, पूरन सिंह भाकुनी, राजेंद्र सिंह भोज, नंदन सिंह, नवीन तिवारी, सुरेश राम, राहुल, गोविंद सिंह, अशोक भोज, पवन कुमार, जगदीश राम, हरीश राम, पूरन राम, जीवन राम, डुंगर सिंह, खीम राम, गिरीश राम, अर्जुन सिंह, गोधन सिंह, चंदन राम, बालम सिंह, हरगोविंद उपाध्याय, नैन सिंह पिलख्वाल समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग और ग्रामीण मौजूद रहे।