पिथौरागढ दुखद: जानलेवा बन रहा सेल्फी लेने का शौक, खाई में गिरने से महिला फार्मासिस्ट की मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पिथौरागढ में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ एक महिला की खाई में गिरने से मौत हो गयी।

फोटो खिंचवाने के दौरान बिगड़ा संतुलन

मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले में मटेला क्षेत्र में गुरूवार को सेल्फी लेते समय एक महिला पहाड़ से नीचे खाई में गिर गयी। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार महिला की पहचान हरिद्वार जिले के रूड़की की रहने वाली सोनल पायल (37) के रूप में हुई है जो उस समय अपने पति के साथ थी। वह एक अस्पताल में ‘चीफ फार्मासिस्ट’ थी। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार, सेल्फी लेने के दौरान पायल का संतुलन बिगड़ गया और वह पहाड़ी से 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिसमें महिला की मौत हो गई। महिला का पति भी नीचे उतरा, लेकिन झाड़ियां अधिक होने पर रास्ता भटक गया। महिला के पति को भी टीम ने ढूंढ कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहीं एसडीआरएफ और पुलिस ने महिला को खाई से निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया।