उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। 10 मई से चारधाम यात्रा का आगाज हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुच रहें हैं। इसी बीच लगातार हो रहीं बारिश से चारधाम यात्रा पर असर पड़ रहा है।
चारधाम यात्रा स्थगित
भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशासन ने रविवार को चारधाम यात्रा को 2 दिनों के लिये स्थगित कर दिया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है, इसके मद्देनजर कमिश्नर गढ़वाल ने 7 और आज 8 जुलाई तक यात्रा स्थगित करने की घोषणा की है।