उत्तराखंड: पहाड़ की पथरीली पगडंडियों पर दौड़ती अंकिता पेरिस ओलंपिक में दिखाएंगी अपना हुनर, इतनी मीटर की दौड़ के लिए किया क्वालीफाई

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी को बधाई दीजिये। उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

पेरिस ओलंपिक के लिए 5000 मीटर की दौड़ में क्वालीफाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता ध्यानी ने पेरिस ओलंपिक के लिए 5000 मीटर की दौड़ में क्वालीफाई किया है। खेतों और सड़कों पर प्रैक्टिस करने वाली उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल अंकिता ध्यानी अब पेरिस ओलंपिक में अपना हुनर दिखाएंगी। अंकिता ध्यानी मूल रूप से पौड़ी जिले के जहरीखाल ब्लॉक के मेरुरा गांव की रहने वाली है।

जीते हैं इतने मेडल

रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले अंकिता ने 2023 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता है। इसके अलावा 5000 और 1500 मीटर की इवेंट में इंडियन ग्रैंड प्रिक्स में अंकिता को स्वर्ण मेडल भी मिला था। नेशनल फेडरेशन कप में भी अंकिता ने स्वर्ण पदक जीता। अंकिता अब तक कुल 11 स्वर्ण सहित करीब 15 रजत और कांस्य पदक जीत चुकी है।