April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

महिलाओं की विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी निकहत ज़रीन ने जीता स्वर्ण

तुर्की के इस्तांबुल में महिला विश्व चैंपियनशिप में
52 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय खिलाड़ी  निकहत जरीन ने स्वर्ण जीत देश को गौरवान्वित किया है । 25 वर्षीय निकहत ने थाईलैंड की खिलाड़ी जिटपॉन्ग जुटामास को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है । उनकी इस उपलब्धि पर पीएम मोदी समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने उन्हें बधाइयां दी है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर निकहत ज़रीन को बधाई दी है। पीएम मोदी ने मनीषा मौन और परवीन हुड्डा को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे मुक्केबाजों ने हमें गौरवान्वित किया है। स्‍वर्ण पदक विजेता निकहत जरीन ने इसे गौरव का पल बताते हुए कहा कि यह सपने के सच होने जैसा है।

चार बहनों में तीसरा नंबर है निकहत का

बताते चले की महिला विश्व चैंपियनशिप में निकहत ने चार साल बाद भारत को स्वर्ण दिलाया है । निकहत तेलंगाना से हैं । उनके पिता का नाम मोहम्मद जमील और माता का नाम परवीन सुलताना है । एक जमाने में निकहत के पिता क्रिकेट और फुटबॉल के खिलाड़ी थे । चार बहनों में से निकहत का तीसरा नंबर है । उनकी दो बड़ी बहने डॉक्टर हैं । और उनसे छोटी बहन बैडमिंटन खेलती है ।

निकहत बहुत आगे तक जाएगी और एक दिन ओलंपिक में भाग लेगी

एक साक्षात्कार के दौरान निकहत के पिता का कहना  है कि विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतना एक ऐसी चीज है जो मुस्लिम लड़कियों के साथ-साथ देश की हर लड़की को जीवन में बड़ा हासिल करने का लक्ष्य रखने के लिए प्रेरणा का काम करेगी । एक बच्चा, चाहे वह लड़का हो या लड़की, उसे अपना रास्ता खुद बनाना पड़ता है और निकहत ने अपना रास्ता खुद बनाया है । और निकहत की मां का कहना है कि उनकी बेटी बहुत आगे तक जाएगी और एक दिन ओलंपिक में प्रतिभाग करेगी ।