अल्मोड़ा: ग्राम पंचायतों को पालिका में शामिल करने का जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध, आंदोलन की रणनीति पर की चर्चा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायतों को पालिका में शामिल करने के विरोध में जनप्रतिनिधियों में आक्रोश बना हुआ है।

बैठक का आयोजन

जिस पर आज गुरूवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने बैठक की। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार जबरन गांवों को पालिका में शामिल करने का प्रयास कर रही है। जबकि पूर्व में भी इसका पुरजोर विरोध किया गया है। कहा कि बिना ग्राम पंचायतों को भरोसे में लिए बगैर पालिका में शामिल किया जा रहा है। कहा कि किसी भी हाल में गांवो को पालिका में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

12 अगस्त को जुलूस निकालने का निर्णय

साथ ही तय किया गया कि 03 अगस्त को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। वहीं 05 अगस्त को गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अगर फिर भी सरकार नहीं मानती है तो 12 अगस्त को जुलूस निकाला जाएगा।

रहें मौजूद

बैठक में जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख आनंद सिंह कनवाल, हंसा मर्तोलिया, जगदीश लटवाल, हरेंद्र प्रसाद शैली, हरीश कनवाल, मनोज जोशी, नवीन सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह बिष्ट, किशन सिंह बिष्ट, हरीश सिंह रावत, विपिन सिंह बिष्ट आदि रहे।