अल्मोड़ा: मां नंदा सुनंदा महिला संस्था ने हर्षोल्लास के साथ मनाया हरियाली तीज, हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मां नंदा सुनंदा महिला संस्था की ओर से हरियाली तीज हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ।

हर्षोल्लास के साथ मनाया महोत्सव

नगर के मालरोड स्थित एक होटल सभागार में तीज महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं की गायन, झोड़ा समेत सांवनी सुंदरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। तीज पर्व पर महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर पति शिव गौरी का पूजन किया। विवाहित महिलाओं ने भगवान शिव, मां पार्वती से सुहाग को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए आशीर्वाद मांगा। महिलाओं ने पारंपरिक वेष भूषा में सज धज शिव शंकर चले कैलाश बृंदिया पड़ने लगी मेरी बहना इ झूला तो झूलें नंदलाल, झूला तो पड़ गयो अमुवा की डाल पर, नन्ही- नन्ही बुदिया रे सावन का तेरा झूलना आदि गीत गाए और झूला झूलकर खुशी का इजहार भी किया।

रहें मौजूद

इस मौके पर समिति की अध्यक्ष किरन पंत, रीता पंत, पूनम बोरा, मीना जोशी, हेमा मेटला, जया जोशी, सोनिया कर्नाटक, बिंदु भंडारी, प्रतिभा वर्मा, लीला चौहान, सीमा गुसाई, अल्का नज्जौन, लीला साह समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।