नैनीताल: पुलिस उपाधीक्षक भवाली ने थाना बेतालघाट का किया अर्द्ध-वार्षिक निरीक्षण, दिए यह निर्देश

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। सुमित पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक भवाली द्वारा थाना बेतालघाट का अर्द्ध-वार्षिक निरीक्षण किया गया।
      
किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान कार्यालय के अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, आपदा उपकरणों, दंगा नियंत्रण शस्त्रों का गहनता से निरीक्षण किया गया।
इसके अतिरिक्त सीसीटीएनएस, लावारिस मालों/ वाहनों, मैस, बैरक, परिसर, सरकारी आवास आदि का निरीक्षण किया गया।
    
रहें मौजूद
     
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद सहित थाने के अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।

गोष्ठी का आयोजन
      
थाना बेतालघाट में निरीक्षण के उपरान्त थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी की समस्या एवम सुझावों पर विचार विमर्श कर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।