उत्तराखंड बोर्ड: 10वीं, 12वीं का सुधार परीक्षाफल का इतना रहा प्रतिशत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बीते कल बुधवार 14 अगस्त को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं, 12वीं का सुधार परीक्षाफल घोषित हो गया है।

घोषित हुआ परिणाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें 2024 की 10वीं की सुधार परीक्षा में शामिल 8227 परीक्षार्थियों में से 5914 उत्तीर्ण हुए हैं। अब हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.15 से बढ़कर 94.46 प्रतिशत हो गया है। हाईस्कूल की 2023 की सुधार परीक्षा (तृतीय) देने वाले 96 परीक्षार्थियों में से 57 उत्तीर्ण हुए। वहीं 2024 की इंटर की सुधार परीक्षा में बैठे 9895 परीक्षार्थियों में से 72885 उत्तीर्ण हुए। इससे 12वीं कक्षा का मुख्य परीक्षा परिणाम 82.64 प्रतिशत से बढ़कर 90.61 प्रतिशत पहुंचा है। वहीं इंटर की 2023 की सुधार परीक्षा (तृतीय) में शामिल 80 परीक्षार्थियों में से 45 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है।