अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। कैंट स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में देश का अठत्तरवाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बच्चों ने आयोजित किए देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम
इस मौके पर विद्यालय के एन . सी. सी. कैडेट्स तथा विद्यार्थियों द्वारा अल्मोड़ा नगर के माँ नंदादेवी मन्दिर परिसर से प्रारंभ हुई प्रभात फेरी में प्रतिभाग किया गया। विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य सुशील जोशी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों , देशभक्ति और देश की जय जयकार के नारों से विद्यालय परिसर गूँजता रहा। इसके पश्चात देशभक्ति तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर और मनमोहक प्रस्तुतियाँ विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई जिनमें गांधी , आजाद , टैगोर तथा रमन सदन के द्वारा देशभक्ति गीत , तिरंगे झंडे के सम्मान हेतु प्रेरित करता माइम, राघव पाण्डेय द्वारा वीर क्रांतिकारी शहीदों की याद दिलाता प्रेरणादाई भाषण , संदेशे आते हैं, आजादी , वो भारत देश है मेरा , ओ देश मेरे आदि गीत गाए गए।