नैनीताल: रक्षाबंधन त्योहार के दृष्टिगत चेकिंग अभियान, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकानों से लिए मिठाई के नमूने

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। 19 अगस्त को रक्षाबंधन त्योहार है। जिस पर रक्षाबंधन त्योहार के दृष्टिगत नैनीताल में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकानों में चेकिंग की।

दुकानों में चलाया चेकिंग अभियान

जिसमें खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को नैनीताल, भवाली और भीमताल की मिठाई की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही दुकानों से मिठाई के नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि नैनीताल में तल्लीताल उदय मिष्ठान भंडार से चॉकलेट, मल्लीताल नमन स्वीट्स हाउस से मोतीचूर, पंजाबी ढाबा से बेसन के लड्डू के नमूने लिए गए। इसके अलावा भीमताल के वरायटी व भवाली के भवानी स्वीट्स से भी मिठाई के सैंपल लिए गए। नमूने जांच के लिए रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। साथ ही विभाग ने मिठाई विक्रेताओं को चेतावनी दी कि मिलावटी खाद्य पदार्थ न बेचे।