अल्मोड़ा: अराजक तत्वों ने की वाहन में तोड़-फोड़, सीसीटीवी कैमरे ठप

अल्मोड़ा: आरसीएम मॉल के पास दिन दहाड़े स्कूटी में  तोड़- फोड की खबर सामने आ रही है । जब सिक्योरिटी गार्ड से इसके बारे में पूछा गया तो पता चला कि मॉल के सीसीटीवी कैमरे ठप पड़े हैं ।

1 हफ्ते से ठप पड़ा कैमरा

जानकारी के अनुसार बीते दिन कुछ अराजक तत्वों ने आरसीएम मॉल के सामने स्कूटी UK 01A8846
में  तोड़- फोड कर दी । जिससे वाहन स्वामी को हज़ारों का नुकसान हुआ है । जब मामले को लेकर मॉल सिक्योरिटी गार्ड से पूछा गया तब पता चला कि मॉल के सीसीटीवी कैमरे पिछले 1 हफ्ते से ठप पड़े हुए हैं । अब सोचने वाली बात यह है कि कल के दिन यदि कुछ बड़ा हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ।