3,353 total views, 2 views today
आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में नेशनल कैंपेन ऑन 2020 मेडिशनल प्लांट्स फ़ॉर 2020 के तहत औषधीय पौंधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी,परिसर निदेशक प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट, डॉ बिपिन चंद्र जोशी ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों और शिक्षकों को औषधीय पौंधे वितरित किये।
औषधीय पौधों को हर घर में उगाने के लक्ष्य को रखा गया है।
औषधीय पौधों के विशेष औषधीय गुणों के कारण इनका महत्व लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत है। औषधीय पौधों का प्रयोग भोजन, स्वाद, दवा या सुगंध के लिए किया जाता रहा है। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा देशभर में औषधीय पौधों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक प्रोजेक्ट 2020 में प्रारंभ किया गया। जिसमें 20 औषधीय पौधों को हर घर में उगाने के लक्ष्य को रखा गया है। औषधीय पौधों में स्व रोजगार सृजन भी किया जा सकता है। यदि हम तुलसी की बात करें तो तुलसी का तेल बाजारों में 800 से ₹1000 प्रति किलो तक बिकता है। जबकि इसका बीज भी काफी महंगा बिक जाता है। 3 महीने में ही तुलसी तैयार हो जाती है। कोरोना के समय प्रवासी लोग अपने अपने गांव लौटे हैं यदि वे अपने बंजर पड़ी खेतों में तुलसी की खेती करें तो 3 महीने में ही 1 से ₹200000 तक आय अर्जित कर सकते हैं। तुलसी के पौधों को अप्रैल-मई में लगाया जाता है और इसमें आसानी से कोई रोक भी नहीं लगता है। प्रोजेक्ट संयोजक डॉ विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि आज आज औषधीय पौधों के महत्व को घर-घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होंने जिन औषधीय पौधों की बात की है। उसमें घृतकुमारी ब्राह्मी,मंडोकपमी, लेमन ग्रास, अदुसा/वासा, लाजवंती,करी पत्ता, आंवला, गिलोय, अश्वगंधा, शतावरी,पुनर्नवा, हट जोड़ी, गुड़ल, मेहंदी, सहजान, तुलसी पत्ता, अज्वाइन, निर्गुंडी, अदरक हैं।
इस अवसर पर इतने लोग हुए शामिल
इस अवसर पर डॉ नवीन भट्ट,डॉ नंदन बिष्ट, नमामि गंगे की विश्वविद्यालय संयोजक डॉ ममता असवाल, डॉ भाष्कर चौधरी, डॉ मुकेश सामंत, कूर्मांचल छात्रावास के अधीक्षक डॉ देवेंद्र धामी, डॉ ललित जोशी,गिरीश अधिकारी, रजनीश जोशी, चंदन लटवाल, ललित पोखरिया,गोबिंद मेर, मोहन सिंह , दिनेश पटेल, गौरव उप्रेती, विजयानंद जोशी, अंकित जोशी ,अंकुर कांडपाल, अतुल कुमार यादव , गौरव उप्रेती आदि शामिल हुए।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (10 जून 2023, शनिवार), विश्व नेत्रदान दिवस
जाॅब अलर्ट: एसबीआई में निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगी भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन
नैनीताल: इन दो गांव से नैनीताल सुबह व शाम को लोकल बस चलवाने की उठी मांग, कुमाऊं आयुक्त को सौंपा ज्ञापन