अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । वही आज अल्मोड़ा में आज जनपद में 47 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए । जिसके बाद अल्मोड़ा में अब तक कोरोना के कुल 11509 मामले सामने आए हैं।
आज जिलेभर से 47 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि-
आज शनिवार को जिलेभर में रिकॉर्ड 47 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसमें 47 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
अल्मोड़ा के लोकल व आसपास के स्थानों से कोई मामले नहीं आया सामने-
अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से आज कोई मामलें सामने नहीं आए है।
इन जगहों से आए कोरोना संक्रमण के मामले-
जिसमें ब्लाॅक हवालबाग 06, चौखुटिया 08, धौलादेवी 12, द्वाराहाट में 14, ताड़ीखेत में 03, लमगड़ा में 01 एवं सल्ट से 03 कोरोना संक्रमित मामलें सामने आये है।
जिले में एक़्टिव केस पहुंचे 514-
अल्मोड़ा में अब कुल एक्टिव मामले 514 पहुंच गये है। जबकि अब तक 135 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
अल्मोड़ा में आज कोरोना संक्रमण से 02 की हुई मौत-
अल्मोड़ा में आज कोरोना संक्रमण से 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
कोरोना संक्रमण को दी मात-
कोरोना संक्रमित मरीजों में अब तक 10860 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।