अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल 26 अगस्त को समाज सुधारक मुंशी हरिप्रसाद टम्टा की 137वीं जयंती मनाई गई।
दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर उन्हें याद किया गया। मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला पुर्ननिर्माण संघर्ष समिति की ओर से चौघानपाटा स्थित ले. कर्नल सतीश चंद्र जोशी पार्क में स्थित टम्टा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्राथमिक और प्रौढ़ स्कूलों की स्थापना कर शिक्षा की जगाई अलख
जिस पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए मुंशी हरि प्रसाद टम्टा ने कहा कि 1924 में उत्तराखंड में शिल्पकारों का सम्मेलन आयोजित किया। उनके प्रयासों से 1930-40 के मध्य कुमाऊं, गढ़वाल में भूमिहीन शिल्पकारों को ब्रिटिश सरकार ने 30 हजार एकड़ कृषि भूमि वितरित की। उन्होंने शिल्पकार सभा के माध्यम से प्राथमिक और प्रौढ़ स्कूलों की स्थापना कर शिक्षा की अलख जगाई।
रहें मौजूद
इस दौरान दया शंकर टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, रमेश बहुगुणा, महेश प्रसाद टम्टा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, शोभा जोशी आदि लोग मौजूद रहें।