टीवी जगत से दुखद खबर, अभिनेता विकास सेठी ने 48 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा


देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। छोटे पर्दे के जाने-माने एक्टर विकास सेठी का निधन हो गया है।


शोक की लहर


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 सितंबर 2024 दिन रविवार को अभिनेता विकास सेठी ने महज 48 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। 2000 के दशक में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे लोकप्रिय सीरियल से मशहूर हुए अभिनेता विकास सेठी की मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हालांकि उनके परिवार की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।