आज से उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में निशुल्क उठाएं लुत्फ

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आज 15 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज हो रहा है।

उत्तराखंड प्रीमियर लीग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में फेमस सिंगर और कंपोजर बी प्राक परफाॅर्म करेंगे और अपने सुरों का जलवा दिखाएंगे।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में उत्तराखंड प्रीमियर लीग का खेल प्रेमी निशुल्क रूप से लुत्फ उठा सकते हैं। इसे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड शुरू करने जा रहा है। इसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें नैनीताल एसजी पाइपर्स, देहरादून वॉरियर्स, पिथौरागढ़ हरिकेन, यूएसएन इंडियंस और हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास टीम शामिल हैं। पुरुष वर्ग में पांच और महिला वर्ग में तीन टीमें लीग खेलेंगी।