बागेश्वर:जिला चिकित्सालय में प्राप्त स्थान न होने के कारण कर्इ महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध नहीं हो रही है तथा जिला चिकित्सालय में सभी स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आज जिला चिकित्सालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये स्थान का चिन्हीकरण के लिये जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय के सामने वाले आवास एवं ट्रामा सेंटर के समीप बने आवास का निरीक्षण किया गया।
पुन: निरीक्षण कर उपलब्ध जमीन को देखा गया है
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में सभी डॉक्टरों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है इसके साथ ही केंसर यूनिट एवं डाइलिसिस यूनिट के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए विगत दिनों विधायक चन्दन राम दास एवं उनके द्वारा भूमि चिन्हित करने के लिए जिला चिकित्सालय एवं पुराने सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया था, जिसमें जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित आवासीय भवनों को पुराने सीएमओ कार्यालय में स्थापित करने हेतु चिन्हित किया गया है, इसके साथ ही आज उनके द्वारा जिला चिकित्सालय का पुन: निरीक्षण कर उपलब्ध जमीन को देखा गया है जिसका मेजरमेंट तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि एक स्थान पर 4000 स्क्वायर मीटर एवं एक स्थान में 8000 स्क्वायर मीटर इस प्रकार 12000 स्क्वायर मीटर भूमि उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इन आवासीय भवनों को पुराने सीएमओ कार्यालय में स्थापित किया जायेगा तथा इस स्थान पर केंसर एवं डाइलिसिस यूनिट एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधायें बढार्इ जायेंगी । जिसके लिये उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग को 03 दिन में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये ताकि प्रस्ताव को तत्काल शासन को स्वीकृति हेतु प्रेषित किया जा सके।
सुविधाओं का प्रपोजल भी तैयार करें
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देश दिये है कि इन स्थानों में जो भी स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायी जानी है उन सुविधाओं का प्रपोजल भी तैयार करें ताकि जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करते हुए सभी जनपदवासियों को एक ही स्थान पर सभी स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो सके।
यह लोग रहे मौजूद
निरीक्षण कर दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा, अधि0अभि0ग्रा0नि0वि0 रमेश चन्द्रा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बीके सक्सैना, डॉ0 मुन्ना लाल, सहायक अभियन्ता ग्रा0नि0वि0 सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।