अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे में तालीम जारी है। श्री रामलीला मंचन पर तालीम स्याल्दे बाजार में जै माँ दुर्गा रामलीला कमेटी व व्यापार संघ के संयुक्त तत्वाधान में हो रहीं हैं।
तालीम का आयोजन
हर वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी श्री रामलीला मंचन का आयोजन नवरात्रों में होने जा रहा है। जहाँ पर रिहल्सल चल रही है। अपने अपने हुनर तरासने के लिए दूर दूर गाँवों से कलाकार पहुँच रहे है। बता दें कि स्याल्दे में पौराणिक समय से चौकोट की रामलीला की ख्याती रही है । इस मशहूर मंचन के अभिनय में कलाकारो को तरासने के लिए निर्देशक रमेश पपनोई .शंकर सिंह व गिरीश नेगी जैस दिग्गज मंच सभाल रहें है।
देखे वीडियो