उत्तराखंड: अगले साल चारधाम यात्रा में हो सकता है बड़ा बदलाव, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। इसी बीच चारधाम यात्रा से जुड़ी खबर सामने आई है।

बदलाव पर किया जा रहा विचार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खबर सामने आ रही है कि चारधाम यात्रा के लिए अगले वर्ष से बड़ा बदलाव किया जा सकता है। इसके लिए यातायात निदेशालय चारधाम यात्रा को हरिद्वार के बैरागी कैंप से शुरू करने पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में आईजी चारधाम अरुण मोहन जोशी ने बताया कि अभी इस व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। बताया कि‌ जिसके लिए सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों से भी वार्ता की जाएगी।