अल्मोड़ा: जिला अस्पताल में लिफ्ट चार दिन बाद भी ठीक नही हो पायी। जिसकी वजह से अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । विशेषतौर पर गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को इससे परेशानी हुई । अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि तकनीशियन को बुलाया गया है। जल्द ही लिफ्ट में आई खामी को दूर कर संचालन शुरू कर दिया जाएगा ।
इंमरजेंसी में उपचार मिला
मंगलवार को हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस और बुधवार को बाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश के चलते अस्पतालों में 11 बजे तक ही ओपीडी में मरीजों को उपचार मिल पाया । 11 बजे के बाद मरीजों को इंमरजेंसी में उपचार मिला। 11 बजे के बाद घंटेभर में 30 से अधिक मरीजों का उपचार इंमरजेंसी में किया गया ।