आज 10 अक्टूबर है। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 03 अक्टूबर से हुई। हिंदू धर्म में नवरात्र का बहुत बड़ा महत्व बताया गया है। नवरात्रि में माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। आज नवरात्र का आठवां दिन है।
अष्टमी व नवमी तिथि
इस बार एक नवरात्र बढ़ जाने के कारण अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन है। पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 06 मिनट पर समाप्त होगी। इसके बाद नवमी तिथि शुरू होगी। लेकिन उदयातिथि की वजह से अष्टमी और नवमी का व्रत 11 तारीख को रखा जाएगा। ऐसे में इस बार 11 तारीख को ही शारदीय नवरात्रि की अष्टमी और नवमी पड़ेगी। इसके अगले दिन 12 नवंबर 2024 को विजया दशमी मनाई जाएगी।
जानें अष्टमी व नवमी शुभ मुहूर्त
इस बार अष्टमी और नवमी के दिन पंचांग के अनुसार 11 अक्तूबर 2024 को पूजा का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 20 मिनट से लेकर 7 बजकर 47 मिनट से लेकर 9 बजकर 14 मिनट तक है। 11 अक्तूबर को अमृत मुहूर्त सुबह 9 बजकर 14 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक है।