अल्मोड़ा: अगले महीने होगा 03 दिवसीय बगवाई कौतिक मेला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में त्योहारों के दृष्टिगत मीटिंग आयोजित हुई।

मीटिंग का आयोजन

जिसमें दिनांक 25.10.2024 को बग्वाली पोखर थाना द्वाराहाट क्षेत्र में आगामी  दीपावली पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु तथा बग्वालीपोखर मे दिनांक 03/11/2024 से लगने वाले 03 दिवसीय बगवाई कौतिक मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु तहसीलदार द्वाराहाट कितीक्षा जोशी ,थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार व उप निरीक्षक हरविंदर कुमार द्वारा बग्वाली पोखर के व्यापार मंडल अध्यक्ष व सदस्यों, क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों व बगवाई मेला समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ मीटिंग की। साथ ही जरूरी जानकारी दी।