नैनीताल: जुए पर पुलिस का प्रहार, जुआ खेल रहे 05 जुआरी हुए गिरफ्तार, नगदी भी बरामद

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में त्योहार पर्व के दृष्टिगत जुए खेल रहें लोगों की खैर नहीं। पुलिस का एक्शन जारी है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी क्रम में मनोज कुमार चौकी प्रभारी खेड़ा थाना काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.10.2024 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान देवला तल्ला तिराहा दुकान के बाहर गोलापार काठगोदाम से 05 अभियुक्त गणों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।  उक्त अभियुक्त गणों के कब्जे से 15500/-रुपए तथा 52 ताश के पत्तों बरामद हुए। उक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या – 113/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

पुलिस टीम रहीं शामिल

   1.si मनोज कुमार
   2.si अरुण सिंह राणा
3. कानि0 प्रमोद कुमार
4. कानि0 योगेश कुमार