कोरोना महामारी ने 2020 में भारत में अपनी दस्तक दी, जिससे हर वर्ग प्रभावित हुआ। जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई पर भी भारी असर पड़ा। जिसके चलते छात्रों के पाठ्यक्रम में कटौती की गई।
30 फीसदी कम किया पाठ्यक्रम-
जिसके बाद इस बार भी उत्तराखंड बोर्ड के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती की गई है। कोरोना महामारी के चलते यह निर्णय लिया गया है।
यह पाठ्यक्रम होगा लागू-
इस संबंध में शासन की ओर से इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि कक्षा एक से आठवीं तक एनसीईआरटी की ओर से तैयारी सीखने के परिणाम एवं वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर को ही राज्य में लागू किया जाएगा। वही कक्षा 9 से 12वीं तक उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से तैयार पुनर्गठित पाठ्यक्रम लागू होगा।