अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में अन्तरमहाविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग द्वारा  स्थानीय एच.एन.बी. खेल स्टेडियम में प्रतियोगिता आरंभ हुई। अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन महिला पुरूष प्रतियोगिता का विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह एवं क्रीड़ा प्रभारी श्री लियाकत अली ने उद्घाटन किया।

अब हम खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इस विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें

मुख्य अतिथि रूप में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो इला साह ने कहा कि हम कोरोना की वजह से बाहर निकल नहीं पाए थे। अब हम खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इस विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।
क्रीड़ा प्रभारी श्री लियाकत अली ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिनमें सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,पिथौरागढ़, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बागेश्वर, राजकीय महाविद्यालय, मानिला, राजकीय महाविद्यालय,बनबसा, राजकीय महाविद्यालय, द्वाराहाट, राजकीय महाविद्यालय, मुनस्यारी, राजकीय महाविद्यालय,लोहाघाट की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

यह लोग हुए शामिल

टीम मैनेजर के तौर पर डॉ विभाष दुबे, कोच श्री रविन्द्र कुमार मिश्र, हेम कुमार गहतोड़ी, राहुल पड़े, डॉ प्रकाश लखेड़ा थे। निर्णायक के तौर पर ईशु आर्या, कल्पना दानु, पायल दानु, तन्नू पुंडीर, मयंक कपूर, स्मृति नगरकोटी, हरेंद्र प्रसाद, पुष्कर जमियाल, मनोज कनवाल रहे। इस अवसर पर श्याम मुन्नू भट्ट, ईश्वर बिष्ट, डॉ कुसुमलता आर्या,डॉ प्रकाश लखेड़ा, डॉ ललित चंद्र जोशी, किशन लाल, प्रेम लटवाल आदि खेल प्रेमी शामिल हुए।