उत्तराखंड: आज भाईदूज पर शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, बाबा केदार के जय घोष व भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों से गूंजा धाम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा समापन में हैं। जिसमें आज 03 नवंबर रविवार को भैयादूज पर केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो गये है।

बाबा के जयकारों से गूंजा धाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम शनिवार को अन्नकूट पर्व पर शीतकाल के लिए दोपहर 12.14 बजे बंद कर दिए गए हैं। आज रविवार को भैयादूज पर ज्योर्तिंलिग बाबा केदारनाथ के कपाट भी छह माह के लिए बंद हो गये है। इस मौके पर ऊं नम: शिवाय, जय बाबा केदार के जय घोष तथा भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच वैदिक विधि-विधान व धार्मिक परंपराओं के साथ केदारनाथ के कपाट सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। 15 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के साक्षी बने। कपाट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ की डोली यात्रा आर्मी बेंड के साथ अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना हुई।