अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: अबकी बार ट्रंप सरकार, डोनाल्ड ट्रम्प बनें अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, रचा यह इतिहास

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे भारतीय समयानुसार आज 6 नवंबर 2024 को आए। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अेमरिका राष्ट्रपति चुनाव में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच मुकाबला रहा। वोटिंग के बाद मतगणना के दौरान जारी प्रोजेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के लिए जरूरी 270 वोटों का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही वह चुनाव जीत गए हैं। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ट्रम्प ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल पर दोबारा जीत हासिल की है। इससे पहले पहली बार डोनाल्ड ट्रम्प 2016 में राष्ट्रपति बने थे। 2020 का चुनाव वे जो बाइडेन से हार गए थे। अब 2024 में उन्होंने फिर जीत दर्ज की है। चुनाव में जीत तय होने के बाद ट्रम्प ने अमेरिका के लोगों को शुक्रिया कहा है।

डोनाल्ड ट्रंप को दी जा रही जीत की बधाई

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत के बाद दुनियाभर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। पीएम मोदी, इजरायली पीएम नेतन्‍याहू और पाकिस्‍तानी पीएम शहबाज शरीफ समेत दुनियाभर के नेताओं ने ट्रंप को जीत की बधाई दी है।