May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

ऐसा पुल जिसमें चलने से लोगों की निकल पड़ती है चीख पुकार, यह पुल है दुनिया का सबसे खतरनाक पुल, जानें

 1,378 total views,  2 views today

आज हम आपको एक ऐसे पुल के बारे में बताने जा रहे है । जिस पर चलने से लोगों की चीख निकल जाती है । हम बात कर रहे हैं पेरू के कुज्को गांव में मौजूद रस्सी से बने पुल  क्यू इस्वाचक की ।  यह पुल दुनिया का सबसे खतरनाक पुल माना जाता है ।

220 फीट की ऊंचाई पर बना है यह पुल

यह पुल 220 फीट की ऊंचाई पर बना है । इस पर लोग चलते समय अपने आप डगमगाने लगते हैं इस पुल को हर साल बनाना  पड़ता है । और इसे बनाने में लगभग तीन दिन का समय लग जाता है । यह पुल कुज्को गांव को पेरू से जोड़ता है।  आदिवासी पारंपरिक तरीके से इस पुल का निर्माण किया जाता है। इसे जंगली घास की रस्सी से बनाया जाता है।
इस क्षेत्र में यह एकमात्र पुल है जिसके माध्यम से लोग नदी पार करते हैं।

कमाई का जरिया है यह पुल

बता दें कि हर वर्ष यहां लगभग 10,000 लोग इस पुल को देखने आते है । और इसी पुल से यहां के लोगों की कमाई होती है ।