1,378 total views, 2 views today
आज हम आपको एक ऐसे पुल के बारे में बताने जा रहे है । जिस पर चलने से लोगों की चीख निकल जाती है । हम बात कर रहे हैं पेरू के कुज्को गांव में मौजूद रस्सी से बने पुल क्यू इस्वाचक की । यह पुल दुनिया का सबसे खतरनाक पुल माना जाता है ।
220 फीट की ऊंचाई पर बना है यह पुल
यह पुल 220 फीट की ऊंचाई पर बना है । इस पर लोग चलते समय अपने आप डगमगाने लगते हैं इस पुल को हर साल बनाना पड़ता है । और इसे बनाने में लगभग तीन दिन का समय लग जाता है । यह पुल कुज्को गांव को पेरू से जोड़ता है। आदिवासी पारंपरिक तरीके से इस पुल का निर्माण किया जाता है। इसे जंगली घास की रस्सी से बनाया जाता है।
इस क्षेत्र में यह एकमात्र पुल है जिसके माध्यम से लोग नदी पार करते हैं।
कमाई का जरिया है यह पुल
बता दें कि हर वर्ष यहां लगभग 10,000 लोग इस पुल को देखने आते है । और इसी पुल से यहां के लोगों की कमाई होती है ।
More Stories
अल्मोड़ा: 07 केंद्रों में आयोजित हुई UPSC की परीक्षा, दो पालियों में हुई संपन्न
अल्मोड़ा: 30 मई को तिलाड़ी कांड की वर्षी पर प्रदेश व्यापी जन विरोध का आयोजन
बागेश्वर: एसबीआई के पीछे घास के लुट्टो में लगी आग, फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई