March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा पुलिस ने चलाया ’’इवनिंग स्ट्रोम’’ अभियान, इन जगहों पर शराब पीने और‌ पिलाने वालों की खैर नहीं

                                                                                                  डाँ0 नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाँऊ परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा ’’इवनिंग स्ट्रोम’’ अभियान चलाया जा रहा है।
                                                                                                       इनके विरुद्ध होगी कार्रवाई-
                                                                                                       इसके अन्तर्गत प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर खुले मैदानों होटल, ढाबों ठेलियों पर शराब पीने व पिलाने की प्रवृति पर प्रभावी रोकथाम करने व अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व पिलाने वालों के साथ-साथ रैस ड्राईविंग / स्टंट ड्राईविंग, रेट्रों साईलेन्सर लगाकर दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहनों में काली फिल्म लगाने वाले, फर्जी/फैन्सी नम्बर प्लेट लगाने वालों के विरुद्ध भी प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के सभी  क्षेत्राधिकारियों /थाना/चौकी प्रभारियों कों निर्देशित किया गया ।

चलाया चैकिंग अभियान-

इस निर्देश पर दिनांक 01/05/2022 को ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँप्स,प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार कोतवाली अल्मोड़ा,उ0नि0 संजय जोशी प्रभारी चौकी धारानौला,उ0नि0 विजय नेगी मय पुलिस टीम द्वारा अल्मोड़ा शहर क्षेत्र के होटल,ढाबों,ठेलियों,सार्वजनिक स्थानों की आकस्मिक चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालो/पिलाने वालें 09 लोगों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 3500 रु0 जुर्माना वसूला गया ।सभी होटल,ढाबा,ठेली संचालकों व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसे कार्यों की पुनरावृत्ति होने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।