May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: Dream 11 में अल्मोड़ा के मुकेश ने जीते एक करोड़ रुपए

 3,727 total views,  2 views today

आईपीएल 2022 का खुमार सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई इसका दिवाना है। आईपीएल के दीवाने Dream 11 में टीम बनाकर करोड़ो कमा रहे हैं।

जीते करोड़ रुपए-

यहां अल्मोड़ा के चौखुटिया में भूतपूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह नेगी के पुत्र मुकेश ने फैंटेसी लीग माई 11 सर्कल में आईपीएल मैच में पहली रैंक पाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं। उन्होंने रविवार को लखनऊ और दिल्ली के बीच हुए आईपीएल मैच में टीम बनाई जिसमें उनकी टीम ने पहला स्थान प्राप्त कर एक करोड़ रुपये का ईनाम जीता है।