अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसी क्रम में दिनांक 14/11/2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार व एसओजी प्रभारी श्री भुवन जोशी के नेतृत्व में थाना भतरौजखान पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान भूमिया देवी मंदिर जैनल के पास एक स्वीफ्ट डिजायर संख्या- UK06-AA-7779 में सवार 02 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तो पंकज सिंह उम्र- 21 वर्ष पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम निजामगढ़ पतरामपुर, जसपुर जिला उधमसिंहनगर
2-जीशान उम्र- 24 वर्ष पुत्र आरिफ निवासी पतरामपुर, जसपुर जिला उधमसिंहनगर के कब्जे से कुल 25.825 किलोग्राम गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार किया। कीमत- 6,45,625 ( छः लाख पैत्तालीस हजार छः सौ पच्चीस रुपये)। जिसके बाद थाना भतरौजखान में NDPS अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई और स्वीफ्ट कार को सीज किया गया।
भतरौजखान व एसओजी पुलिस टीम रहीं शामिल
1.उ0नि0 संजय जोशी – प्रभारी चौकी भिकियासैंण, थाना भतरौजखान
2.हे0कानि0 शमीम अहमद- थाना भतरौजखान
3.कानि0 हरीश चन्द्र पाण्डे- थाना भतरौजखान
4.कानि0 परवेज अली- एसओजी अल्मोड़ा
5.कानि0 विरेन्द्र बिष्ट- एसओजी अल्मोड़ा