अल्मोड़ा: डालाकोट गांव में लगाया गया बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर, 32 पशुपालक हुए‌ लाभान्वित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के धौलछीना विकासखंड के डालाकोट गांव में पशुपालन विभाग द्वारा शनिवार को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

दी यह जानकारी

जिसमें पशु चिकित्साधिकारी बाड़ेछीना रचना टम्टा  की अगवाई में 47 पशुओं का टीकाकरण किया गया। दुग्ध संघ अल्मोड़ा के बोर्ड का डायरेक्टर ब्रह्मानंद डालाकोटी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में पशुपालकों को पशुधन बीमा योजना, सीएम राज्य पशुधन मिशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं की जानकारी दी गई।  पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना टम्टा द्वारा गोष्ठी के माध्यम से पशुपालकों के पशुओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, बधियाकरण, बीमारियों से बचाव के उपाय, तथा पशुपालकों की आर्थिक स्थिति उभारने के लिए मुर्गी पालन, बकरी पालन तथा डेरी उद्योग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

रहें मौजूद

इस शिविर में 32 पशुपालक लाभान्वित हुए।‌ वहीं  47 पशुओं का उपचार किया गया।  दो पशुओं का पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कराया गया। बछियाओं की टैगिंग की गई। शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी,  रविंद्र सिंह राणा, ललित मोहन भाकुनी, जीवन  सिंह बिष्ट, ललित चौहान, नवीन चंद डालाकोटी आदि लोग मौजूद रहे।