अल्मोड़ा: डीडीए समाप्ति की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरना, उठाई यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल मंगलवार को डीडीए समाप्ति की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने साप्ताहिक धरना दिया। धरना गांधी पार्क में दिया।

डीडीए हटाने की मांग

जिस पर वक्ताओं ने कहा कि पिछले सात वर्षों से सर्वदलीय संघर्ष समिति डीडीए हटाने की मांग कर रही है, लेकिन अब तक सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। डीडीए लगाने से पहाड़ के लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। फिर भी सरकार डीडीए हटाने को तैयार नहीं है। सदस्यों ने जल्द से जल्द डीडीए हटाने की मांग की।

दी यह चेतावनी

साथ ही जल्द मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

रहें मौजूद

इस मौके पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हेम चंद्र तिवारी, शरद चंद्र सिंह, ललित मोहन पंत, प्रत्येश कुमार पांडे, रोबिन मनोज भंडारी, भारत रत्न पांडेय, आनंद बगडवाल, महेश चंद्र आर्या समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।