अल्मोड़ा: एसएसजे की बदहाल आंतरिक सड़क को लेकर छात्र नेताओं ने फूंका विवि प्रशासन का पुतला, दी यह चेतावनी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना की बदहाल आंतरिक सड़क मार्ग के सुधारीकरण की मांग की जा रही है।

की नारेबाजी

जिसको लेकर मंगलवार को आर्यन संगठन से जुड़े छात्र-छात्राओं ने विवि प्रशासन का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी की। साथ ही छात्र-छात्राओं ने कहा कि परिसर की सड़क लंबे समय से बदहाल बनी हुई है। बदहाल सड़क दुर्घटनाओं का हमेश अंदेशा बना रहता है। मामले को लेकर कई बार विवि और परिसर प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई भी सकरात्मक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। जिससे छात्र-छात्राओं ने भारी रोष व्याप्त है।

आंदोलन की चेतावनी

जिस पर चेतावनी दी कि यदि जल्द आंतरिक मार्ग का सुधारीकरण नहीं किया गया तो समस्त छात्र-छात्राएं उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

रहें मौजूद

इस मौके पर पुतला फूंकने वालों में पूर्व छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी, उज्ज्वल जोशी, निशांत पांडे, पंकज कनवाल, आशु रौतेला, पंकज जोशी, उज्जवल नेगी, गोविंद कुमार, राहुल कुमार, सौरव कांडपाल समेत कई मौजूद रहे।