दिसंबर का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। वहीं अब नवंबर के महीने में ठंड में इजाफा होने लगा है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आज 9 दिसंबर से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के अनुमान है। साथ ही चोटियों पर बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है। जिसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट आने के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखा जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित होने से 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी होगी जिससे आने वाले दिनों में मौदानी इलाके में ठिठुरन और बढ़ जाएगी।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज धूप के साथ बादल छाए रहेंगे। वहीं मौसम में बदलाव के साथ ठंड में इजाफा हो गया है।