अल्मोड़ा: पुलिस का नशे पर वार, स्पलेंडर बाईक से गांजा तस्करी कर रहे 03 तस्करों को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में दिनांक-08/12/2024 को अपर पुलिस अधीक्षक हरवंस सिंह व  सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक व प्रभारी एसओजी भुवन जोशी के नेतृत्व में सल्ट पुलिस  व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान नैल तिराहा से करीब 50 मीटर नैल गांव की तरफ  बिना नंबर स्पलेंडर में सवार शाने आलम उर्फ सानू उम्र 30 वर्ष पुत्र फारुख अन्सारी निवासी बुढ़ानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद, सतेन्द्र सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र उदल सिंह निवासी बुढ़ानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद व अल्लाउद्दीन उम्र 24 वर्ष  पुत्र अली मोहम्मद निवासी बुढ़ानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद के कब्जे से दो पिट्ठू बैगों में कुल 12.415 किलोग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गयी।  बाईक को सीज किया गया। अभियुक्त गांजे को मुरादाबाद की ओर ले जा रहे थे। कीमत- 3,10,375/- रुपये

पुलिस टीम रहीं शामिल

1. उप निरीक्षक प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष सल्ट
2. अपर उ0नि0 दीवान सिंह,थाना सल्ट
3. हेड कांस्टेबल संजू कुमार,थाना सल्ट
4. हेड कांस्टेबल विनोद कुमार,थाना सल्ट
5. हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, एसओजी अल्मोड़ा
6.कानि0 परवेज अली, एसओजी अल्मोड़ा