अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज से नंदा देवी महोत्सव का आगाज हो गया है। दिनांक- 06.09.2024 से 13.09.2024 तक सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक माँ नन्दा देवी मेला आयोजित होगा।
दिए जरूरी दिशा निर्देश
जिस पर मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कानून/शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल का व्यवस्थापन किया गया है। वहीं कल दिनांक 06/09/2024 की सायं एसएसपी द्वारा स्वयं मेला क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, जनता को यातायात, कानून/शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या ना हो, उसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
रहें मौजूद
पुलिस कन्ट्रोल रुम में नियुक्त कर्मियों को मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरों की सतर्क माँनीटरिंग हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चंद्र देऊपा,निरीक्षक अभिसूचना मनोज भारद्वाज, अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र, निरीक्षक यातायात, दरबार सिंह मेहता सहित अल्मोड़ा पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।