उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के आदित्य गुरूरानी ने 3 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीतकर उत्तराखंड व पूरे देश का नाम रोशन किया है।
आदित्य ने डाउन सिंड्रोम को मात देकर भारत का बढ़ाया मान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताशकंद उज्बेकिस्तान में एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में आयोजित हुई। जिसमें आदित्य ने भारत का प्रतिनिधित्व कर 3 स्वर्ण और 1 रजत पदक अपने नाम किया। आदित्य ने स्क्वाट, डेडलिफ्ट, और बेंच प्रेस जैसे चुनौतीपूर्ण इवेंट्स में स्वर्ण पदक जीते और कंबाइंड कैटेगरी में रजत पदक जीता। उनकी इस सफलता ने हल्द्वानी के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड और भारत को गोरवान्वित किया है।