अल्मोड़ा में वन सफारी के लिए हो जाइए तैयार, आगामी 17 दिसंबर से रामनगर की तर्ज पर मोहान में होगी वन सफारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र सल्ट के मोहान में आगामी 17 दिसंबर से वन सफारी का शुभारंभ होने जा रहा हैं। क्षेत्रीय विधायक महेश जीना मोहन वन सफारी का उद्घाटन करेंगे।

पर्यटन के साथ स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार

बताया गया है कि अब मोहान में वन सफारी की शुरुआत रामनगर की तर्ज पर होगी। जिससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। यह वन सफारी 17 दिसंबर से शुरू होगी‌। इस सफारी में पर्यटक मोहान वन के घने जंगलों और यहां के विविध वन्यजीवों का अद्भुत अनुभव कर सकेंगे। साथ ही मोहान वन सफारी में पर्यटक जीप सफारी के माध्यम से बाघ, तेंदुआ, हाथी, हिरण, विभिन्न पक्षी प्रजातियों और अन्य वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकेंगे।

तैयारियां तेज

इस संबंध में अल्मोड़ा वन विभाग के डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि मोहन वन क्षेत्र में मोहान वन सफारी का आयोजन करने की पहल की जा रही है, और इस पर विभाग द्वारा तैयारियां जोरों से चल रही हैं।