उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों इण्टरमीडिएट स्तर अर्हता (परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही, उप-आबकारी निरीक्षक, हॉस्टल मैनेजर ग्रेड-3. गृहमाता, हाउस कीपर (महिला) के पदों की शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा दिनांक 11 जनवरी से 16 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई। उक्त विज्ञापित पदों हेतु दिनांक 30 जून, 2024 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई। उक्त लिखित परीक्षा तथा शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता के आधार पर विज्ञापित रिक्त पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में आयोग की विज्ञप्ति संख्या परीक्षा (गोपन) /192/2024-25, दिनांक 14-08-2024 एवं विज्ञप्ति संख्या-परीक्षा (गोपन) / 367/गो०/2024-25, दिनांक 11-12-2024 के द्वारा आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची जारी की गई। सूच्य है कि विभिन्न विभागों इण्टरमीडिएट स्तर अर्हता (परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही, उप-आबकारी निरीक्षक, हॉस्टल मैनेजर ग्रेड-3, गृहमाता, हाउस कीपर (महिला) पदों की दिनांक 14-08-2024 एवं दिनांक 11-12-2024 को जारी औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन हेतु दिनांक 19-12-2024 से कार्यक्रम तैयार किया जाता है जिसके अनुसार निर्धारित तिथियों में चयनित अभ्यर्थियों की अंकित Serial Number (S.NO.) के अनुसार अभिलेख सत्यापन आयोग कार्यालय में किया जायेगा।
Related Posts
अल्मोड़ा: पुलिस व परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से आयोजित किया जागरुकता कैम्प
प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा 33 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह (स्वच्छता पखवाड़ा) के तहत दिनांक- 11.01.2023 से दिनांक- 17.01.2023 तक प्रत्येक दिवस प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार कार्यवाही कर सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने हेतु कार्यवाही की गयी है। सड़क सुरक्षा सप्ताह 17 जनवरी…
अग्निपथ अपडेट: भारतीय नौसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, जानें डिटेल
पूरे देश में अग्निपथ योजना लागू की गई है। जिसके बाद अग्निपथ योजना के तहत इंडियन नेवी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 1 जुलाई से शुरू हो गई है। जानें- जिसमें भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फॉर्म के साथ…
अल्मोड़ा:देश मे जिस प्रकार जातिवाद व साम्प्रदायिक माहौल खराब हो रहा है उसके नतीजे अन्तत: देश के लिये खतरनाक – स्वामी आर्यवेश
बधुवा मुक्ति मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आर्यवेश का आर्य समाज अल्मोड़ा मे स्वागत किया गया। विश्व पटल पर आर्य समाज के माध्यम से वैदिक धर्म को प्रचारित कर रहे स्वामी आर्यवेश पांच दिवसीय राष्ट्रीय चिन्तन शिविर मे भागीदारी करने के लिये कौसानी में अल्प समय के लिये रुके थे…