अल्मोड़ा: महिला थाना में महिला ने दी तहरीर, तीन तलाक का दर्ज कराया मुकदमा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में एक तीन तलाक का मुकदमा दर्ज करने का मामला सामने आया है।

महिला थाने में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक बाड़ी बगीचा निवासी सना जीशान ने पुलिस में तहरीर दी। जिसमें बताया कि उनका विवाह वर्ष 2017 में जीशान बक्श निवासी सिमलगैर पिथौरागढ़ से हुआ था। शादी के कुछ माह बाद ही ससुराली उसे परेशान करने लगे। दहेज के लिए उनसे मारपीट हो रही है। 26 नवम्बर को रात ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया और पति ने मौखिक तीन तलाक दे दिया। इसके बाद भी ससुर की ओर से उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

की यह मांग
जिसके बाद इस मामले में महिला ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद प्रभारी महिला थाना जानकी भंडारी की ओर से पति सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।