नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से आज दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाना है।
दीक्षांत समारोह का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमाऊं विवि का आज सोमवार को दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है। यह आयोजन डीएसबी परिसर के एएन सिंह हॉल में किया जाएगा। जिसमें कुलाधिपति एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की ओर से विद्यार्थियों को पदक और उपाधि दी जाएगी। वहीं विवि ने दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न पदक प्राप्त करने वाले 70 छात्र-छात्राओं की सूची जारी की है। समारोह में 70 छात्र-छात्राओं को 90 पदक और कुल 19,570 विद्यार्थियों को स्नातक या स्नातकोत्तर की उपाधि दी जाएगी। वहीं, 201 शोध विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। इसके अलावा अंचलेश कुमार को डीलिट और डॉ. विनीता फर्त्याल को डीएससी की उपाधि दी जाएगी।