अल्मोड़ा: स्यालीधार में स्व. जगन्नाथ क्रिकेट मेमोरियल प्रतियोगिता का आगाज, महादेव नाइन ने जीता उद्घाटन मुकाबला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में स्यालीधार में स्व. जगन्नाथ लटवाल क्रिकेट मेमोरियल प्रतियोगिता शुरू हो गई है।

महादेव नाइन ने जीता मैच

जिसमें आज सोमवार को‌ स्यालीधार खेल मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी व रेडक्रॉस सचिव विनीत बिष्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस प्रतियोगिता के तहत महादेव नाइन और युवा नाइन के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी युवा नाइन की टीम ने निर्धारित ओवरों में 48 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी महादेव नाइन ने छह विकेट से आसानी ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच का खिताब करन आर्या को दिया गया।

रहें मौजूद

इस मौके पर यहां विजय चौहान, गोपाल लटवाल, मुकेश लटवाल, राजू लटवाल, हितेश नेगी, महेंद्र रावत, गुड्डू लटवाल, महेंद्र बिष्ट, प्रताप लटवाल, विमल कुमार, चंदन लटवाल समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।