आज का राशिफल, आज न‌ए साल पर कैसा रहेगा दिन सभी राशियों के लिए, पढ़िए भविष्यफल

आज 1 जनवरी 2025 है। आज बुधवार का दिन है। हर रोज हमारी जिंदगी में कुछ न कुछ घटित होता है। कुछ लोग उसे राशि का आधार मानते हैं और कुछ उसे नियति। तो आइये जाने आज क़्या है खास हमारी राशि में।

मेष (ARIES) : मेष राशि के जातकों के लिए दिन सामान्य रहेगा। करियर-कारोबार में आपको कुछेक बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको अपने कार्यक्षेत्र में सावधानी के साथ काम करने की आवश्यकता रहेगी। माह के पूर्वार्ध में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। करियर-कारोबार की दृष्टि से इस पूरे माह आपको बहुत संभलकर काम करने की आवश्यकता बनी रहेगी।

वृषभ (TAURUS) : वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा। साल का पहला महीना थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। जनवरी 2025 की शुरुआत थोड़ी संघर्ष भरी रह सकती है। इस दौरान आपको छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए भी अधिक परिश्रम और प्रयास करने पड़ सकते हैं। करियर-कारोबार से जुड़े आवश्यक कार्यों को पूरा करते समय कुछेक अड़चनें भी आ सकती हैं। आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। संयम रखें।

मिथुन (GEMINI) : मिथुन राशि के जातकों का दिन अच्छा रहेगा। साल के पहले महीने में धन और समय का बहुत प्रबंधन करके चलने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपको सोचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए थोड़ा अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा। करियर हो या कारोबार आपको कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।

कर्क (CANCER) : कर्क राशि के जातकों का दिन अच्छा रहेगा। मौसमी बीमारी अथवा कामकाज की अधिकता के कारण शारीरिक कष्ट मिल सकता है। माह की शुरुआत में किसी कार्य विशेष के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों को इस पूरे माह कार्यक्षेत्र में काम करते समय किसी भी प्रकार की लापरवाही करने से बचना चाहिए।

सिंह (LEO) सिंह राशि के जातक के लिए दिन फायदेमंद रहेगा। साल की शुरुआत बेहद शानदार रहने वाली है। जनवरी महीने की शुरुआत किसी शुभ सूचना से होगी। इस पूरे माह आपके साथ गुडलक बना रहेगा। यदि आप किसी विशेष क्षेत्र में रोजी-रोजगार की तलाश में हैं तो इस माह आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी। किसी मित्र अथवा प्रभावी व्यक्ति की मदद से आप अपने सपने को सच करने में कामयाब हो जाएंगे। आपको कार्यक्षेत्र में उच्च पद की प्राप्ति अथवा बड़ी जिम्मेदारी का मिलना संभव है।

कन्या (VIRGO) : कन्या राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा‌। इस माह आपको अपनी सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देना होगा। माह की शुरुआत में पेट संबंधी दिक्कतें आपके शारीरिक कष्ट का कारण बन सकती हैं। इस दौरान आप अपने खानपान का ख्याल रखें। इस माह आप लोगों से अत्यधिक अपेक्षाएं रखकर कार्य करेंगे। जिसके न पूरे होने पर आपके मन में निराशा के भाव जाग सकते हैं। जनवरी महीने के पूर्वार्ध में आपको नौकरीपेशा व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में अपने उच्च अधिकारियों से बनाकर चलने की आवश्यकता रहेगी।

तुला (LIBRA) : तुला राशि के जातको का दिन फायदेमंद रहेगा। माह की शुरुआत में आप किसी बहुप्रतीक्षित कार्य को पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। इस दौरान आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। सेहत की दृष्टि से इस दौरान आपका जोश-पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा। परिजनों का परस्पर सहयोग और प्रेम बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी नये प्रोजेक्ट से जुड़ सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को माह के पूर्वार्ध में मनचाहा लाभ होगा।

वृश्चिक (SCORPIO) : वृश्चिक राशि के जातको का दिन सामान्य रहेगा। इस माह आपको अपने काम को पूरे मनोयोग के साथ समय पर करने की आवश्यकता बनी रहेगी। थोड़ी सी भी लापरवाही या आलस्य से आपके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को माह की शुरुआत में कामकाज से जुड़ी कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं लेकिन आप अपनी बुद्धि और विवेक तथा इष्टमित्रों की मदद से उसे दूर करने में अंतत: कामयाब हो जाएंगे। माह के दूसरा सप्ताह थोड़ा राहत भरा रहने वाला है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में सकारात्मक संभावनाएं बनेंगी।

धनु (SAGITTARIUS) : धनु राशि के जातकों के लिए दिन सामान्य रहेगा। कामकाज के सिलसिले में छोटी अथवा लंबी दूरी की कई यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। इस दौरान अति व्यस्तता के चलते आप अपनी निजी जीवन के साथ खुद की सेहत पर कम ध्यान दे पाएंगे। कार्य की अधिकता के चलते आप आपके भीतर शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रहेगी। परिश्रम का फल मिलेगा।

​ मकर (CAPRICORN) : मकर राशि के जातकों के लिए दिन मिला जुला रहेगा। नये साल का पहला महीना जनवरी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। इस माह आपके काम कभी बनते तो कभी अटकते हुए नजर आएंगे। ऐसे में आपको अपने किसी भी कार्य में लापरवाही करने से बचना चाहिए। माह की शुरुआत में आप अपने किसी परिजन की सेहत अथवा उससे जुड़ी किसी अन्य समस्या को लेकर चिंतित रह सकते हैं।

कुम्भ (AQUARIUS) : आज कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा। जनवरी महीने का पूर्वार्ध उत्तरार्ध के मुकबाले ज्यादा शुभ और फलदायी रहने वाला है। ऐसे में इस राशि के जातकों को अपने महत्वपूर्ण कार्य इसी दौरान निबटाने का प्रयास करना चाहिए। माह की शुरुआत में यदि आप कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर के साथ बेहतर तालमेल बिठाते हुए कार्य करते हैं तो आपको मनचाही सफलता मिल सकती है। इस माह आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर पूरा नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी। 

मीन (PISCES) : आज मीन राशि के जातकों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा। नए साल का पहला महीना उन्नतिकारक और लाभदायी साबित होने जा रहा है। इस माह आपके सोचे हुए कार्य समय से पूरे होते हुए नजर आएंगे। माह के पूर्वार्ध में आपकी बहुप्रतीक्षित मनोकामना पूरी हो सकती है। यदि आप इस माह अपने कार्य को योजनाबद्ध तरीके से करते हैं तो आपको उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता मिल सकती है। यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन या वाहन क्रय करने की सोच रहे थे तो आपकी यह मनोकामना माह के प्रारंभ में पूरी हो सकती है।