उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने वाली है। जिसमे इस बार तीर्थयात्रियों को हेली सेवा का लाभ उठाने के लिए अधिक किराया देना पड़ेगा।
जल्द शुरू होगी बुकिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केदारनाथ के लिए संचालित होने वाली हेली सेवाओं के किराये में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि किराये की अधिकारिक दर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास परिषद (यूकाडा) ही जारी करेगा। केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद हेली टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें इस बार केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी से एक तरफ का प्रति सीट किराया 4266 रुपये, फाटा से 3031 रुपये और सिरसी से 3032 रुपये हो जाएगा।