एक क्लिक में देखिये Current Affairs, देखिए इन प्रश्नों के जवाब

सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स‌ से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।

♐♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर

हाल ही में भारत और अमेरिका ने भारतीय नौसेना के लिए किस तकनीक के सह-उत्पादन की घोषणा की है?
(a) हाइपरसोनिक मिसाइल
(b) अमेरिकी सोनोबॉय ✅✅
(c) जलवायु निगरानी प्रणाली
(d) समुद्री ड्रोन

अंडर-17 जूनियर स्क्वैश ओपन 2025 का टाइटल किसने जीता?
(a) मलिका एल कराक्सी
(b) अनाहत सिंह✅✅
(c) रुकय्या सलेम
(d) इनमें से कोई नहीं

वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि का अनुमान एनएसओ ने कितना लगाया है?
(a) 8.2%
(b) 6.4%✅✅
(c) 7.5%
(d) 5.9%

सिग्नेचर ग्लोबल के नए सीएफओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) नितेश मुखर्जी
(b) संजीव कुमार शर्मा✅✅
(c) राघव शर्मा
(d) रजनीश कुमार

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में एआई और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर अगले दो वर्षों में कितना निवेश करने की घोषणा की है?
(a) $1 बिलियन
(b) $2 बिलियन
(c) $3 बिलियन✅✅
(d) $4 बिलियन