उत्तराखंड: इस जिले में विकराल अग्निकांड का तांडव, कई मकान जलकर राख, 25 परिवार हुए बेघर, एक महिला की मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। उत्तरकाशी के मोरी तहसील मुख्यालय से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सावणी गांव में बीते कल रविवार की रात को भीषण अग्निकांड हो गया। जिसमें कई लोग बेघर हो गए। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।

आग लगने से कई लोग बेघर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सावणी में रविवार की रात करीब नौ बजे किताब सिंह के मकान में आग लगी। लकड़ी के मकान होने के कारण आग विकराल हो गई और तेजी से अन्य घरों की ओर फैलने लगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने करीब 11 बजे जिला आपदा प्रबंधन व प्रशासन को इसकी सूचना दी। सड़क मार्ग स्थित जखोल से पांच किलोमीटर पैदल और गहरा अंधेरा होने के कारण राहत बचाव के लिए पहली टीम साढ़े तीन घंटे बाद सावणी पहुंची। तब तक ग्रामीणों ने कुछ हद तक आग पर काबू पाया। रात तीन बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। राजस्व विभाग के साथ पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, पशुपालन विभाग और वन विभाग मौके पर मौजूद रहें।

एक महिला के मौत की पुष्टि

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में 9 भवन जलकर खाक हो गए। ये सभी भवन देवदार और कैल की लकड़ी से बने थे। साथ ही भवनों में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया है। इस विकराल आग में झुलसने से एक 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। काफी नुकसान की खबर है। इस अग्निकांड में 22-25 परिवार प्रभावित हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन ने मिसिंग चल रही भामा देवी (76) पत्नी नेगी सिंह की आग से झुलसने से मृत्यु होने की पुष्टि की है।