अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आग की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बन गई है। ऐसे में अब जंगल की आग बुझाने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां चल रही है।
की जाएगी मॉक ड्रिल
जानकारी के अनुसार इसके लिए तैयारियों की परख के लिए 30 जनवरी को जिले के तीन स्थानों पर मॉक ड्रिल की जाएगी। जिसमें मॉक ड्रिल से पहले आज 28 जनवरी को तैयारियों को परखा जाएगा। इसके बाद 30 जनवरी को जिले के तीन स्थानों पर मॉक ड्रिल होगी। 30 जनवरी को सिनौली और पश्चिमी बिनसर सहित तीन स्थानों पर मॉक ड्रिल की जाएगी।